विधायक नरेश कौशिक बोले, भाजपा सरकार के कार्यकाल में हलके में हुआ विकासात्मक परिवर्तन
संकल्प पत्र-संकल्प यात्रा का विधायक ने किया स्वागत : 



बहादुरगढ

 

विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि भाजपा सरकार की ओर से जनभावनाओं के अनुरूप फैसले लिए जा रहे हैं। यही कारण है कि संकल्प पत्र संकल्प यात्रा के माध्यम से पूरे प्रदेश में जाकर लोगों से सुझाव आमंत्रित किए जा रहे हैं। विधायक कौशिक संकल्प पत्र संकल्प यात्रा के बहादुरगढ़ पहुंचने पर कार्यकर्ताओं व आमजन से रूबरू हो रहे थे।
विधायक नरेश कौशिक ने संकयत्रा का स्वागत करते हुए कहा कि भाजपा की ओर से प्रदेश के लोगों की मांग के अनुरूप घोषणा पत्र को तैयार किया जाएगा और इसके लिए संकल्प पत्र संकल्प यात्रा के साथ हर हलके में वाहन पहुंचकर लोगों के सुझाव लिए जा रहे हैं। आमजन की सरकार के प्रति अपेक्षाएं कैसी हों यही इस यात्रा का मूल उद्देश्य है जिसे संचय किया जा रहा है। विधायक कौशिक ने कहा कि आमजन में भाजपा की जनहितकारी नीतियों को लेकर पूरा उत्साह है और एक बार फिर से ईमानदार सरकार हरियाणा में बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार पूरे प्रदेश में विकास की लहर चल रही है उससे हर वर्ग में पूरे उत्साह का माहौल है।
भाजपा राज में बदली बहादुरगढ़ की तस्वीर : कौशिक
विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि पूर्व सरकारों के कार्यकाल में बहादुरगढ़ की अनदेखी रही है। महज निजी स्वार्थ को प्राथमिकता देने वाले विपक्षी दलों के नेताओं ने अपना कार्यकाल पूरा किया जबकि उनका किसी भी रूप से जनभावनाओं से कोई सरोकार नहीं था। मौजूदा सरकार के बेहतर तालमेल से करोड़ों रूपए की विकास योजनाओं को बहादुरगढ़ हलके में मूर्त रूप मिला है। आमजन से जुड़ी लंबित समस्याओं का स्थाई समाधान करते हुए भाजपा ने हलके में सर्वांगीण विकास कराने का काम किया है। बहादुरगढ़ हलके की जनता को इन पौने पांच साल में बड़ा परिवर्तन महसूस हुआ है और केंद्र की भांति अब प्रदेश मेंं भी एक बार फिर से मनोहर सरकार बनाने के लिए हलके की जनता उत्साहित है। वेस्ट जुआ ड्रेन, उत्तरी बाईपास, हाईटैंशन लाईन शिफ्टिंग कार्य सहित पेयजल की निर्बाध आपूर्ति ग्रामीण परिवेश में पहुंचाने सहित अनेक विकास योजनाओं का साक्षी आज बहादुरगढ़ हलका बना है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों के नेताओं के पास महज जुबानी व्यर्थ का प्रचार करने के अलावा कुछ नहीं बचा है। आज बहादुरगढ़ विकास की ओर निरंतर अग्रसर है जिसमें हलके की आमजन की सक्रिय भागीदारी है।
---------------------
कैप्शन : बहादुरगढ़ पहुंचने पर संकल्प पत्र संकल्प यात्रा का स्वागत कर आमजन से सुझाव लेते विधायक नरेश कौशिक।